Saturday, 17 June 2017

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to Apply For GST Registration in Hindi

03:25 0 Comments
1-आप को भरना होगा Part-A का Form GST REG-01. और देना होगा  PAN, mobile number, and E-mail ID, उसके बाद सबमिट करना होगा अपना फॉर्म।
2-आप का PAN verified होगा  GST Portal पर और  Mobile number, and E-mail ID का सत्यपान one-time password (OTP) के द्वारा होगा।
3- आप को एप्लिकेशन रेफ्रन्स नंबर आप के mobile और मैल द्वारा भेजा जाएगा।

4-अब आप को एप्लिकेशन GST REG-01 के Part- B में application reference number डालना है जो आप को मैल पर या मोबाइल inbox में प्राप्त हुआ है। सभी ज़रूरी मांगे हुए डॉकयुमेंट के साथ अब फॉर्म को सबमिट कर दें।

GST में Tax किस दर (Rate) से लगेगा? GST से क्या महंगा और क्या सस्ता होगा?

02:57 0 Comments
GST Ki Rates Kya Hai? GST Ka Prices Par Kya Impact Hoga? GST Ke
Kya Fayde or Nuksan Honge? GST Se Kya Sasta Hoga or Kya Mahanga Hoga? Kya GST Ki rate VAT Se Jyada Hogi? Kya ServiceTax Ki Jagah GST Hi Lagega?
GST के अंतर्गत पांच तरह की Tax Rates रखी गयी हैं| आवश्यक वस्तुओं पर कम दर हैं तो विलासिता की वस्तुओं और सेवाओं पर ज्यादा| GST के लागू होने बाद वर्तमान के Indirect Taxes जैसे Excise Duty, Service Tax और VAT आदि समाप्त हो जायेंगे और उसकी जगह केवल GST ही लगेगा| GST के लागू होने के बाद कुछ वस्तुएं सस्ती होंगी तो कुछ महँगी|


GST Rates On Goods

सभी मुख्य वस्तुओं पर GST की दरें इस प्रकार हैं –
RE: जीएसटी टैक्स की रेट क्या हैं ? - Tax Rate Under GST

GST Kya Hai ?? – जीएसटी क्या है और इससे भारत में टैक्स के क्षेत्र में कैसे बदलाव आएगा

02:44 0 Comments
देश में GST लागू होने को लेकर बहुत सारी ख़बरें आ रही है | GST क्या है और इससे देश में कैसे बदलाव आएगा ?? What is GST Bill, What are the benefits of GST In India and How It will change the economic and taxation system of India
 

What is Goods and Service Tax – GST क्या है?

जीएसटी (GST), भारत के कर ढांचें में सुधार का एक बहुत बड़ा कदम है। वस्तु एंव सेवा कर (Goods and Service Tax) एक अप्रत्यक्ष कर कानून है (Indirect Tax) है। जीएसटी एक एकीकृत कर है जो वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर लगेगा। जीएसटी लागू होने से पूरा देश,एकीकृत बाजार में तब्दील हो जाएगा और ज्यादातर अप्रत्यक्ष कर जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise), सेवा कर (Service Tax), वैट (Vat), मनोरंजन, विलासिता, लॉटरी टैक्स आदि जीएसटी में समाहित हो जाएंगे। इससे पूरे भारत में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर लगेगा 

क्यों जरूरी है जीएसटी  – Why GST Bill

 भारत का वर्तमान कर ढांचा (Tax Structure) बहुत ही जटिल है। भारतीय संविधान के अनुसार मुख्य रूप से वस्तुओं की बिक्री पर कर लगाने का अधिकार राज्य सरकार और वस्तुओं के उत्पादन व सेवाओं पर कर लगाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है।  इस कारण देश में अलग अलग तरह प्रकार के कर लागू है, जिससे देश की वर्तमान कर व्यवस्था बहुत ही जटिल है। कंपनियों और छोटे व्यवसायों के लिए विभिन्न प्रकार के कर कानूनों का पालन करना एक मुश्किल होताहै।

टैक्स पर टैक्स की व्यवस्था समाप्त होगी  – GST will eliminate Cascading Effect

अप्रत्यक्ष कर (Indirect Taxation System) व्यवस्था में कर-भार अंतिम उपभोक्ता को वहन करना पड़ता है, लेकिन कर का संग्रहण (Collection of Tax) व्यवसायियों द्वारा किया जाता है। व्यवसायी को ख़रीदे गए माल पर चुकाए गए कर की क्रेडिट (Input Credit) मिलती है जिसका उपयोग वह अपने कर के भुगतान में कर सकता है। इस व्यवस्था से कर केवल मूल्य संवर्धन (बिक्री – खरीद) या (Value Addition) पर ही लगता है। व्यवसायी उपभोक्ता से कर संग्रहित करता है और उसमें से अपनी इनपुट क्रेडिट (ख़रीदे गए माल पर चुकाए गए कर) को घटाकर बाकी कर सरकार को जमा करवाते है।

लेकिन वर्तमान व्यवस्था में भारत में केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क(Excise Duty) व सेवा कर (Service Tax) और राज्य सरकार द्वारा बिक्री कर(VAT or Sales Tax) लगाया जाता है।  इस कारण व्यवसायी को उत्पाद शुल्क और सेवा कर के भुगतान में बिक्री कर की इनपुट क्रेडिट (ख़रीदे गए माल पर चुकाए गए कर ) का उपयोग नहीं कर सकता और बिक्री कर के भुगतान में सेवा कर(सेवाओं पर चुकाए गए कर) और उत्पाद शुल्क (ख़रीदे गए माल पर लगे उत्पाद शुल्क) की क्रेडिट का उपयोग नहीं कर सकता।  इस कारण वर्तमान व्यवस्था में टैक्स पर टैक्स लग जाता है, जिससे वस्तुओं और सेवाओं की कीमत बढ़ जाती है ।
GST लागू होने से पूरे देश में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर होगा जिससे व्यवसायियों को ख़रीदी गयी वस्तुओं और सेवाओं पर चुकाए गए जीएसटी की पूरी क्रेडिट (Credit) मिल जाएगी जिसका उपयोग वह बेचीं गयी वस्तुओं और सेवाओं पर लगे जीएसटी के भुगतान में कर सकेगा। इससे टैक्स केवल मूल्य संवर्धन पर ही लगेगा और टैक्स पर टैक्स लगाने की व्यवस्था समाप्त होगी जिससे लागत में कमी आएगी।

जीएसटी की मुख्य बातें – Benefits/Salient features of GST



        GST केवल अप्रत्यक्ष करों को एकीकृत करेगा, प्रत्यक्ष कर जैसे आय-कर आदि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार ही लगेंगे।
·         जीएसटी के लागू होने से पूरे भारत में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर लगेगा जिससे वस्तुओं और सेवाओं की लागत में स्थिरता आएगी
·         संघीय ढांचे को बनाए रखने के लिए जीएसटी दो स्तर पर लगेगा – सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एंव सेवा कर) और एसजीएसटी (राज्य वस्तु एंव सेवा कर)। सीजीएसटी का हिस्सा केंद्र को और एसजीएसटी का हिस्सा राज्य सरकार को प्राप्त होगा।एक राज्य से दूसरे राज्य में वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री की स्थति में आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एंव सेवाकर) लगेगा। आईजीएसटी का एक हिस्सा केंद्रसरकार और दूसरा हिस्सा वस्तु या सेवा का उपभोग करने वाले राज्य को प्राप्त होगा।
·         व्यवसायी ख़रीदी गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी की इनपुट क्रेडिट ले सकेंगे जिनका उपयोग वे बेचीं गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी के भुगतान में कर सकेंगे।सीजीएसटी की इनपुट क्रेडिट का उपयोग आईजीएसटी व सीजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान, एसजीएसटी की क्रेडिट का उपयोग एसजीएसटी व आईजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान और आईजीएसटी की क्रेडिट का उपयोग आईजीएसटी, सीजीएसटी व एसजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान में किया जा सकेगा ।        GST केवल अप्रत्यक्ष करों को एकीकृत करेगा, प्रत्यक्ष कर जैसे आय-कर आदि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार ही लगेंगे।
·         जीएसटी के लागू होने से पूरे भारत में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर लगेगा जिससे वस्तुओं और सेवाओं की लागत में स्थिरता आएगी
·         संघीय ढांचे को बनाए रखने के लिए जीएसटी दो स्तर पर लगेगा – सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एंव सेवा कर) और एसजीएसटी (राज्य वस्तु एंव सेवा कर)। सीजीएसटी का हिस्सा केंद्र को और एसजीएसटी का हिस्सा राज्य सरकार को प्राप्त होगा।एक राज्य से दूसरे राज्य में वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री की स्थति में आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एंव सेवाकर) लगेगा। आईजीएसटी का एक हिस्सा केंद्रसरकार और दूसरा हिस्सा वस्तु या सेवा का उपभोग करने वाले राज्य को प्राप्त होगा।
·         व्यवसायी ख़रीदी गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी की इनपुट क्रेडिट ले सकेंगे जिनका उपयोग वे बेचीं गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी के भुगतान में कर सकेंगे।सीजीएसटी की इनपुट क्रेडिट का उपयोग आईजीएसटी व सीजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान, एसजीएसटी की क्रेडिट का उपयोग एसजीएसटी व आईजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान और आईजीएसटी की क्रेडिट का उपयोग आईजीएसटी, सीजीएसटी व एसजीएसटी के आउटपुट टैक्स के भुगतान में किया जा सकेगा ।
·         GST के तहत उन सभी व्यवसायी, उत्पादक या सेवा प्रदाता को रजिस्टर्ड होना होगा जिन की वर्षभर में कुल बिक्री का मूल्य एक निश्चित मूल्य से ज्यादा है।
·         प्रस्तावित जीएसटी में व्यवसायियों को मुख्य रूप से तीन अलग अलग प्रकार के टैक्स रिटर्न भरने होंगे जिसमें इनपुट टैक्स, आउटपुट टैक्स और एकीकृत रिटर्न शामिल है।

1-जीएसटी का आम लोगों पर प्रभाव – Impact of GST on General Public

अप्रत्यक्ष करों का भार अंतिम उपभोक्ता को ही वहन करना पड़ता है। वर्तमान में एक ही वस्तुओं पर विभिन्न प्रकार के अलग अलग टैक्स लगते है लेकिन जीएसटी आने से सभी वस्तुओं और सेवाओं पर एक ही प्रकार का टैक्स लगेगा जिससे वस्तुओं की लागत में कमी आएगी। हालांकि इससे सेवाओं की लागत बढ़ जाएगी

2-·         दूसरा सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह होगा कि पूरे भारत में एक ही रेट से टैक्स लगेगा जिससे सभी राज्यों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमत एक जैसी होगी।
·         Goods and Service Tax Law (GST)  लागू होने से केंद्रीय सेल्स टैक्स (सीएसटी ), जीएसटी में समाहित हो जाएगा जिससे वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी ।

How to apply for pan card online in hindi – पेन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

02:17 0 Comments
1-सबसे पहले पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन कि वेबसाइट पर क्लिक करें जो है    https://www.applypanindia.in/application-for-new-pan-card.php


2-इसके बाद new pan card पर क्लिक करें 
3-इसके बाद instructions पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले आप instructions को पढ़े और आपकी सुविधा के लिए वंहा हिंदी के instructions के लिए भी लिंक मौजूद है |
4-पेज के आखिर में एक dropdown मेनू दिया होता है जन्हा आप अपने pan card की एप्लीकेशन के लिए category सेलेक्ट करें |

5-हम यंहा आपको individual category के लिए apply करेंगे |
6-इसलिए individual category select करें |
7-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जो दिखने में थोडा complicated है लेकिन थोड़े से ध्यान से आप पाएंगे बहुत ही आसान है इसमें से जानकारी भरना |
8-इसमें आप non international taxation select करें इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे शहर के पहले नाम के अनुसार लिस्ट होगी फ़र्ज़ करें आप अगर हनुमानगढ़ से है तो H letter पर क्लिक करें और अपने शहर का नाम select कर उसमे कोई भी एक Ward/Range select करें | 
 
9-अगर आपके शहर में एक से अधिक वार्ड है तो उनमें से आप कोई भी select कर सकते है |
10-select करने के बाद आपकी एप्लीकेशन में  निम्न फील्ड अपने आप भरे जायेंगे 
AREA CODE* AoType * Range Code * AO Number
 11-इसके बाद आप अपनी ऑनलाइन pan card कि एप्लीकेशन fill करें |
12-सबसे last में payement mode सेलेक्ट करें और भुगतान कर दें |
13-इसके बाद आपके पास एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में आपकी भरी गयी डिटेल्स का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट करना है
14-अपने downloaded फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी लगाकर इसे NSDL को स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवा दें |
15-आवश्यक दस्तावेजो के लिए क्या क्या भेजा जा सकता है ये जानने के लिए यंहा क्लिक करें |
 16-ध्यान रखे पैन कार्ड की एप्लीकेशन पर आपको 2 कलर्ड फोटोग्राफ लगाकर और दिए गये बॉक्स में sign करने के बाद ही इसे NSDL को भेजें |
 


Monday, 22 May 2017

J&K Police Constable Recruitment: 3710 Apply Including 69 Female Candidates

06:42 0 Comments
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस भर्ती रैली, पुल्वामा में चल रही है, दक्षिण कश्मीर में उम्मीदवारों से भारी प्रतिक्रिया देखी गई है। 'पुलिस और सुरक्षा बलों में शामिल होने के लिए आतंकवादियों से धमकियों के बावजूद, 69 महिलाओं सहित 3710 उम्मीदवारों ने कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किया है,' पीटीआई उद्धरण। जम्मू और कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसमें कश्मीर प्रांत के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक धीरज परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण शामिल हैं।

दो दिन की लंबी रैली डीपीएल ग्राउंड पुलवामा में आयोजित की जाती है, जो आज के अंतिम दिन है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती की निरंतर प्रक्रिया आतंकवाद की चुनौती का सामना करने में काफी मदद करेगी, राज्य पुलिस प्रमुख एस। पी। वेद ने आज कहा कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर में भर्ती रैली को देखा। "1 99 0 से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मामले में सबसे आगे होने के कारण जम्मू और कश्मीर पुलिस में युवाओं की भर्ती आतंकवाद की चुनौती का सामना करने में बहुत मददगार होगी," वैद ने कहा।

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को पुलिस बल में शामिल होने और राज्य और देश की सेवा करने के लिए एक भर्ती अभियान शुरू किया गया है।

चयन प्रक्रिया पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भर्ती केवल मेरिट के आधार पर और बिना किसी प्रभाव के बहुत पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है।

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने एक कम्प्यूटरीकृत पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसमें भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है, डीजीपी ने कहा।

पीईटी / पीएमटी के लिए अगले कार्यक्रम 21 मई 2017 को खड़ी सुल्तान चो क्रिकेट ग्राउंड कारगिल में है।

Monday, 13 February 2017

Best smartphone for gud camera

03:36 0 Comments
Top 10 Best Mobiles for Photography
DATAQUEST

Earlier, we need to pay hefty amounts to get a decent camera to capture the sweet moments of our life. Those days are gone, now you can easily get a good camera in smartphones by paying a decent amount. Last year, a lot of new companies had jumped in the Indian market. Basically, the options are tremendously increased now, finding a good camera phone isn't easy at all nowadays. People often choose phones by seeing the specifications, but even a good specification feature device can be outperformed by a medium specification device. So in order to help you with getting the best camera phone, we've rounded up some of the best smartphones which come with the good camera in this article.
So, here's a list of Best Mobiles for photography.
Apple iPhone 7 Plus:
If you're looking for the professional level of photography, then iPhone 7 Plus is a perfect fit you. I agree, phones are expensive, but they are worth every rupee in terms of photography. It is capable of taking phones in all type of lighting conditions. It features a dual rear camera setup which adds Bokeh effect to the captured photos and offers a great amount of detailing in the photos. iPhone 7 plus comes with a 12 MP camera; it is priced at Rs 66,470 on Amazon.
Google Pixel XL:
Here is another great option for photography lovers. Google Pixel XL can capture good quality photos in daylight conditions. In many cases, you will find Google Pixel XL to be better than the Apple's iPhone 7 Plus. Google Pixel comes with an excellent display and sports a 12.3 MP rear camera. The device is currently priced at Rs 67,000. You can also consider buying Google Pixel, in case if you have a tight budget.
Samsung Galaxy S7 Edge:
Overall, Samsung Galaxy S7 Edge is a good option in terms of photography and speed. S7 Edge comes with a stellar camera; it sports a 12 MP rear camera which is equipped with SONY IMX260 sensor. You can capture excellent photos in daylight conditions as well as in low lighting conditions with Samsung Galaxy S7 Edge. Samsung Galaxy S7 Edge is a gamer changer in the market; the smartphone is priced at Rs 50,000.
HTC 10:
From a long time, HTC was trying to implement the Ultra Pixel cameras in their flagship phones. Finally, they've done it in HTC 10. The device comes with a 12 MP UltraPixel with IMX377 Exmor sensor which is capable of capturing good photos with an excellent amount of details in almost all type of lighting conditions. Photos captured in broad lighting conditions are incredible with HTC 10; you can grab this smartphone for Rs 35,000.
Apple iPhone 6S Plus:
Here is another great camera smartphone from Apple, i.e., iPhone 6S Plus. The device features an impressive camera, which can actually produce good quality photos even in low lighting conditions. It doesn't matter, whether you're taking photos in sunlight or under the street light. Apple iPhone 6S Plus does the job excellently; the device can be purchased for Rs 48,000. Grab this mobile, if you're an apple fan.
Huawei P9:
Huawei P9 is another cool camera featured smartphone which is equipped with a dual camera set up on the back. The only thing which may disappoint is it's speed of focusing, apart from that, Huawei P9 excellently manages to produce photos with good colorings. Huawei P9 is equipped with 12 MP rear camera, it may not be the best but definitely, a good option which comes with decent price tag of Rs 39,999.
One Plus 3T:
One Plus replaced the old camera sensor of 13 Megapixel with a 16 Megapixel camera sensor. They have also added an additional Sony IMX298 sensor which helps in capturing the good quality photos. The camera of One Plus 3T comes with Optical Image Stabilization which is a good feature and helps a lot in low lighting conditions. In terms of speed and processing, One Plus 3T is definitely a beast. The device is available to purchase for just Rs 29,999.          
LG G5
:
LG has really improvement the camera performance of it's the latest smartphone, i.e., G5. The 16 Megapixel rear camera of LG G5 performs and captures photos as good as One Plus 3T. The device offers full control over the camera, allowing you to capture photos quickly. The phone's design and look sums it up; it's a perfect combination of design and camera. You should definitely, grab this device if you're running tight on the budget. It comes with an affordable price tag of Rs 33,000 on Amazon

Friday, 10 February 2017

IOCL में वैकेंसी, जल्दी करें एप्लाई

22:25 0 Comments

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL, वेस्टर्न रीजन ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगें हैं.
                       वैकेंसी डिटेल

कुल पद 110

पद का नाम
ट्रेड ट्रेनी

राज्य स्तर पर वैकेंसी
महाराष्ट्र: 34

गुजरात: 51

मध्य प्रदेश:24

गोवा: 1

1 दिसंबर 2016 तक 24 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरीको नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.


सेलेक्शन प्रक्रियालिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.


सेलेक्शन प्रक्रिया

लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइटClick here for Apply

लिंक पर क्लिक करें
. नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें.अब प्रिंटआउट लेकर भविष्य के रिफ्रेंस के लिए रख लें.

(महत्वपूर्ण तिथिऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है.)

भर्ती के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा लेगा भारतीय रेलव

22:04 0 Comments

 भर्ती प्रक्रिया से कदाचार की गुंजाइश को दूर करने के लक्ष्य को लेकर भारतीय रेलवे विभिन्न श्रेणियों की 18,000 रिक्तियां भरने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 92 लाख उम्मीदवारों नेविभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2.73 लाख प्रत्याशियों ने प्राथमिक परीक्षा पास की और उन्हें 17-19 जनवरी को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था।रेलवे भर्ती बोर्ड स्नातक स्तर के तीसरी श्रेणीके 18252 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। उनमें सहायक स्टेशन मास्टर, अमानती गार्ड, पूछताछ-सह-आरक्षण लिपिक, वाणिज्यिक एप्रेंटिस और कनिष्ठ लेखा सहायक आदि पद हैं।पहले, भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती थी लेकिन प्रश्नपत्र लीक हो जाने की कुछ कथित घटनाओं के बाद रेलवे को यह व्यवस्था छोड़नी पड़ी एवं ऑनलाइन पद्धति अपनानी पड़ी। अधिकारी ने इसे दुनिया में सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा करार देते हुए कहा कि पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने परीक्षा के एक हफ्ते बाद परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन दिखाने की व्यवस्था शुरू की।उन्होंने कहा कि हमने परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उनके द्वारा दिये गए उत्तर और सही उत्तर दिखाए। हमने उन्हें 30 जनवरी तक आपत्ति, यदि कोई हो तो, दर्ज करने का भी मौका दिया था। फिलहाल रेलवे में दो लाख रिक्तियां हैं।

Follow Us @soratemplates