Friday, 10 February 2017

# Tulani-Indian special jobs

IOCL में वैकेंसी, जल्दी करें एप्लाई


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL, वेस्टर्न रीजन ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगें हैं.
                       वैकेंसी डिटेल

कुल पद 110

पद का नाम
ट्रेड ट्रेनी

राज्य स्तर पर वैकेंसी
महाराष्ट्र: 34

गुजरात: 51

मध्य प्रदेश:24

गोवा: 1

1 दिसंबर 2016 तक 24 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरीको नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.


सेलेक्शन प्रक्रियालिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.


सेलेक्शन प्रक्रिया

लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइटClick here for Apply

लिंक पर क्लिक करें
. नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें.अब प्रिंटआउट लेकर भविष्य के रिफ्रेंस के लिए रख लें.

(महत्वपूर्ण तिथिऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है.)

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates