Saturday, 17 June 2017

# APPLY PAN CARD IN HINDI

How to apply for pan card online in hindi – पेन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

1-सबसे पहले पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन कि वेबसाइट पर क्लिक करें जो है    https://www.applypanindia.in/application-for-new-pan-card.php


2-इसके बाद new pan card पर क्लिक करें 
3-इसके बाद instructions पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले आप instructions को पढ़े और आपकी सुविधा के लिए वंहा हिंदी के instructions के लिए भी लिंक मौजूद है |
4-पेज के आखिर में एक dropdown मेनू दिया होता है जन्हा आप अपने pan card की एप्लीकेशन के लिए category सेलेक्ट करें |

5-हम यंहा आपको individual category के लिए apply करेंगे |
6-इसलिए individual category select करें |
7-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जो दिखने में थोडा complicated है लेकिन थोड़े से ध्यान से आप पाएंगे बहुत ही आसान है इसमें से जानकारी भरना |
8-इसमें आप non international taxation select करें इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे शहर के पहले नाम के अनुसार लिस्ट होगी फ़र्ज़ करें आप अगर हनुमानगढ़ से है तो H letter पर क्लिक करें और अपने शहर का नाम select कर उसमे कोई भी एक Ward/Range select करें | 
 
9-अगर आपके शहर में एक से अधिक वार्ड है तो उनमें से आप कोई भी select कर सकते है |
10-select करने के बाद आपकी एप्लीकेशन में  निम्न फील्ड अपने आप भरे जायेंगे 
AREA CODE* AoType * Range Code * AO Number
 11-इसके बाद आप अपनी ऑनलाइन pan card कि एप्लीकेशन fill करें |
12-सबसे last में payement mode सेलेक्ट करें और भुगतान कर दें |
13-इसके बाद आपके पास एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में आपकी भरी गयी डिटेल्स का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट करना है
14-अपने downloaded फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी लगाकर इसे NSDL को स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवा दें |
15-आवश्यक दस्तावेजो के लिए क्या क्या भेजा जा सकता है ये जानने के लिए यंहा क्लिक करें |
 16-ध्यान रखे पैन कार्ड की एप्लीकेशन पर आपको 2 कलर्ड फोटोग्राफ लगाकर और दिए गये बॉक्स में sign करने के बाद ही इसे NSDL को भेजें |
 


No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates