Wednesday, 30 November 2016

नोटबंदी के बाद पहली बार आएगी सैलरी, 24000 से ज्यादा हुई तनख्वाह तो एक बार में नहीं निकाल पाएंगे; सवाल-जवाब में समझें


नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद पहला सैलरी डे आ रहा है। सरकारी से लेकर ज्यादातर प्राइवेट नौकरी वालों को 30 से 7 तारीख के बीच ही सैलरी मिलती है। सिर्फ केंद्र सरकार के ही 50 लाख इम्प्लॉई और 58 लाख पेंशनर हैं। Q&A में जानिए जवाब...

# क्या मुझे पूरी सैलरी एक बार में मिलेगी?
- अगर सैलरी बैंक में आती है और 24 हजार से कम वेतन है तो आप पूरी सैलरी एक साथ निकाल सकते हैं।
# सैलरी 24 हजार से ज्यादा हो तो?
- अगर सैलरी खाते में आती है तो एक बार में पूरी सैलरी नहीं निकाल पाएंगे। हर हफ्तेे की विद्ड्रॉअल लिमिट 24000 रुपए है। यानी हर हफ्ते 24-24 हजार करके निकाल सकते हैं।
# बैंकों में तो कैश की दिक्कत है?
- ऐसे बैंक जिनमें ज्यादा सैलरी और पेंशन अकाउंट्स हैं उन्हें 20-30 फीसदी ज्यादा कैश दिया जा रहा है। बैंकों ने पिछले 4-5 दिनों से एटीएम और काउंटर पर कैश फ्लो में कमी की है, ताकि सैलरी देने के लिए नकदी मौजूद रहे।
# जिन्हें 24 हजार से ज्यादा सैलरी कैश में मिलती थी?
- उन्हें कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि, ऐसी छोटी कंपनियों-कारखानों वालों को 50 हजार रुपए निकालने की छूट तो जरूर है, लेकिन हर बार बैंक से पूरे पैसे मिलते नहीं हैं। इसलिए ऐसे इम्प्लॉइज के लिए स्पेशल कैम्प लगाने को कहा गया है, ताकि वे अपने अकाउंट खुलवा सकें।
# बैंकों ने खास तैयारियां की हैं?
- हां। बैंकों ने आरबीआई से ज्यादा कैश मांगा है। अपने एटीएम में भी काफी कैश फ्लो के इंतजाम किए हैं। एसबीआई की ब्रांच समय से पहले खुलेंगी। सीनियर सिटिजन के लिए पेंशन के स्पेशल काउंटर बनाए जा रहे ह

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates