Friday, 30 September 2016

# Latest news

पाक पर देबारा हमला करेगी भारतीय फौज ! पढ़ें पूरी खबर



भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय फौज ने पाकिस्तान में घुसकर कई आंतकवादियों को मार गिराया और इस हमले में पाकिस्तान फौज के तकरीबन 9 जवान भी मारे गए थे।
ये खबर देश की जनता तक पहुंचने पर सारा देश खुशी की लहर में दौड़ गया सभी लोग इस हमले को लेकर बहुत खुश हैं।
पर भारतीय सेना के इरादे फिर से इसी तरह का हमला करने के हैं और दुबारा पाक में घुसकर आंतकवादियों को मारने के हैं।इस बार भारतीय सेना पिछले हमले से भी मजबूत हमला करने का इरादा बना रही है ।जैसा की पिछली बार हुआ था की भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर से पाकिस्तान में घुसकर तकरीबन 40 आंतकवादियों को और 9 पाकिस्तानी जवानों को भी मार गिराया था वैसे ही इस बार का हमला पिछली बार से भी ज्यादा मजबूत करने का इरादा है।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान पर किए गए हमले के बाद सरहदों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और सरहदों के पास लगते 10 किलोमीटर तक सभी गांव पंजाब में खाली करवा दिए गए हैं और सिख रेजीमेंट को बॉर्डर की कमान सौंप दी गई है वही हिंदुस्तान की सेना पाकिस्तान को दोबारा उसकी औकात दिखाने के लिए मचल रही है।

कैसे हुआ यह बड़ा फैसला:

मोदी सरकार नए कैबिनेट की मीटिंग में पहले हमले का फैसला यह सोच कर लिया था की हमारे 19 जवानों की शहीदी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगीउसके बाद भी पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद आशा जताई जा रही है कि दोबारा ऐसा हमला किया जाएगा ताकि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई जा सके।
पाकिस्तान द्वारा बार-बार परमाणु हमले की चेतावनी को लेकर कई लोग परेशान हैं लेकिन सेना ने साफ-साफ जता दिया है कि वह उनके इस डरावे से डरने वाले नहीं है।
इस हमले के बाद सारे हिंदुस्तानी एक हो गए थे और सभी पार्टियों चाहे वह कांग्रेस हो या बीजेपी सभी एक हो गए थे सभी ने मिलकर दिवाली की तरह पटाखे जलाए।


No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates